Bihar : अररिया में खौफनाक हादसा! लोहे का सरिया छूते ही 11 हजार वोल्ट से दर्दनाक मौत

अररिया : बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केसरी टोला वार्ड नंबर 3 में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान फारबिसगंज प्रखंड के कामत टोला अम्हारा वार्ड नंबर 7 निवासी बालकृष्ण मंडल (30) के रूप में हुई है.घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब बालकृष्ण मकान की छत पर लोहे का सरिया लेकर जा रहे थे.

 

इसी दौरान वे 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गए. करंट लगते ही वह मौके पर ही बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

 

घटना की जानकारी मिलते ही बालकृष्ण के परिजन अस्पताल पहुंचे. मां अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बार-बार बेहोश हो रही थीं. रोते हुए उन्होंने बताया कि सुबह घर से निकलते वक्त बालकृष्ण ने कहा था कि वह जल्दी काम खत्म कर घर लौट आएगा. लेकिन किसे पता था कि वह हमेशा के लिए चला जाएगा.स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे. बिजली के हाई वोल्टेज तार खुले में थे, जिनके पास से मजदूरों को काम करना पड़ रहा था. इसी लापरवाही के कारण यह जानलेवा हादसा हुआ.

 

घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों को अनिवार्य रूप से लागू कराने की मांग की है, ताकि ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों.

Advertisements
Advertisement