नवगछिया: नवरात्रि के अंतिम दिन विजयदशमी के मौके पर मगध मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र के बिपारड के समीप एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है. वह घुटिया गांव का रहने वाला था और ब्रह्मवन पार्क में कर्मचारी था.
घटना गुरुवार की शाम हुई, जब दीपक दुर्गा प्रतिमा देखने के लिए निकला था. पुलिस के अनुसार, इस दौरान उसका किसी अन्य लोगों के साथ विवाद हो गया और विवाद बढ़ते ही उसे पीट-पीटकर मार डाला गया.घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और रामपुर थाना क्षेत्र के सिकड़िया मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. मौके पर मगध मेडिकल थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया.
मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। विजयदशमी के दिन हुई इस हत्या ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की हिंसा समाज के लिए गंभीर चुनौती है और कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तार करने में जुट गई है.