Left Banner
Right Banner

बिहार: मिट्टी में छुपे सांप ने युवक को डंसा, झाड़-फूंक के चक्कर में हुई मौत

औरंगाबाद: घर में काम करने के दौरान विषैले सांप के काटने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के बड़की सलैया गांव की है.मृतक की पहचान उस गांव निवासी भूषण राम के पुत्र मिथलेश राम के रूप में हुई है.

घटना रविवार के दोपहर की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि मिथिलेश राम गांव के बाहर अपने मकान का निर्माण कराया है. कुछ दिन पूर्व मकान में मिट्टी की भराई की गई थी. रविवार को पानी डालकर लोहे की रॉड से मिट्टी को बैठा रहा था.

इसी दौरान एक विषैला सांप ने उसके पैर में काट लिया. चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के परिजन पहुंचे और उसे इलाज कराने के बजाय झाड़ फूंक करने ले गए. घंटों तक झाड़-फूंक का दौर चला, लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. अंततः झाड़-फूंक के दौरान ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया.

चिकित्सकों द्वारा मौत घोषित किए जाने के बाद भी परिजनों को विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद परिजन अंधविश्वास में पड़कर सदर अस्पताल में ही ओझा गुनी व देवी-देवताओं का नाम लेकर जयकारा लगाने लगे. परिजन मिथिलेश को झाड़-फूंक कराने के लिए मदनपुर प्रखंड क्षेत्र के वार गांव स्थित बकस बाबा मंदिर लेकर चले गए. इधर, घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

परिजनों ने बताया कि मिथिलेश दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. उसके एक बेटा व एक बेटी है. उसके मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल ने बताया कि सांप काटने से मौत की जानकारी नही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement