पूर्णिया : पूर्णिया के सौरा नदी में स्नान के दौरान पैर फिसलने से एक युवक की मौत हो गई. घटना सदर थाना क्षेत्र के बसंतबाग सिटी की है। मृतक की पहचान कटिहार जिले के सिरसा गांव के चंदन उरांव (25) के रूप में हुई है. वह तीन साल पहले शादी के बाद अपनी पत्नी और दो साल के बच्चे के साथ पूर्णिया में ही रहने लगा था.
परिजनों ने बताया कि बुधवार को चंदन नदी में स्नान करने गया था, लेकिन गहरे पानी में जाने के बाद डूब गया। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने सांसद पप्पू यादव तक अपनी बात पहुंचाई. सांसद ने सदर एसडीओ और पूर्णिया पूर्व के सीओ से संपर्क कर बायसी से एनडीआरएफ की टीम मंगवाई.
करीब 16 घंटे की कोशिशों के बाद एनडीआरएफ की टीम ने नदी से चंदन का शव बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH अस्पताल भेज दिया. हादसे की खबर मिलते ही सांसद प्रतिनिधि अस्पताल पहुँचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय लोग हादसे को लेकर दुखी हैं. परिजनों ने बताया कि चंदन का परिवार बेहद साधारण है और उसकी असमय मौत से सभी शोक में हैं. प्रशासन ने मदद का भरोसा दिया है. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और नदी किनारे स्नान करते समय सतर्क रहने की आवश्यकता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.