बक्सर : बक्सर के चौसा-मोहनिया स्टेट हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला और बनारपुर के बीच सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक और ई-रिक्शा आपस में भिड़ गए. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा पर सवार एक किशोर घायल हो गया.
मृतक की पहचान सोनपा निवासी तारकेश्वर प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है। तारकेश्वर प्रसाद चौसा सीएचसी में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. बताया गया कि सोनू बुधवार को अस्पताल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अचानक मवेशी आ गया और उसे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, ई-रिक्शा पर सवार कोचाढ़ी गांव के 16 वर्षीय अल्ताफ भी चोटिल हुआ. ग्रामीणों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस से चौसा सीएचसी पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया. इसके बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही सोनू ने दम तोड़ दिया। अल्ताफ का इलाज फिलहाल चौसा सीएचसी में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे की खबर सुनते ही मृतक के घर मातम फैल गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोग बताते हैं कि सोनू पढ़ाई के साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहे थे और घर का सहारा थे. उनकी असमय मौत से परिवार टूट गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सड़क पर सुरक्षा के लिए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है.