Left Banner
Right Banner

बिहार: काली मंदिर की सफाई करते समय करंट से युवक की मौत, परिवार का इकलौता बेटा

भोजपुर: भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई. घटना अमोरजा वार्ड नंबर-14 निवासी प्रमोद कुमार के साथ हुई, जो बबन सिंह के पुत्र थे.

ग्रामीणों के अनुसार, गांव में नवनिर्मित काली मंदिर का निर्माण चल रहा था. सोमवार देर शाम काम खत्म होने के बाद प्रमोद मंदिर परिसर में बिखरे हुए सामान को इकट्ठा कर रहा था. इसी दौरान पहले से रखे बिजली के तार की चपेट में आने से उन्हें जोर का झटका लगा और वह जमीन पर गिर गए.परिजनों ने तुरंत उन्हें चरपोखरी पीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

मृतक प्रमोद अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. परिवार में उनकी मां सुकिया देवी, पत्नी नीतू देवी और दो पुत्र चंदन व सूरज हैं. इस हादसे के बाद परिवार के सदस्य, खासकर मां और पत्नी, रो-रोकर बुरी तरह व्यथित हैं.

 

Advertisements
Advertisement