बिहार : ट्रेन से कटकर युवक के दोनों पैर कटे, मायागंज रेफर

भागलपुर : भागलपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया. कटिहार-बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी समपार के पास मधुरापुर निवासी सुलेमान अली के पुत्र सहमान अली (35) ट्रेन से कट गए. हादसे में उनके दोनों पैर कट गए. ट्रेन तो आगे बढ़ गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल युवक दर्द से कराहता रहा.

Advertisement1

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर उन्हें पहचानने का प्रयास किया. बाद में पता चला कि वह नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर का ही निवासी है. घटना की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई, जो तुरंत मौके पर पहुँचे.रेल पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और कई ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए. गंभीर हालत में सहमान अली को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले जाया गया. डॉक्टरों ने देखा कि काफी खून बह चुका है, लेकिन तुरंत उपचार कर उनकी स्थिति को स्थिर किया और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. रेल सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि समपार पर सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके. डॉक्टरों ने बताया कि समय पर उपचार मिलने से युवक की जान बचाई जा सकी.अब उसका आगे का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. परिवार और गांव वाले उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement