Left Banner
Right Banner

बिहार: नाबालिग को भगा ले जाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

औरंगाबाद: नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में रिसियप पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोइवां निवासी विशाल कुमार के रूप में की गई है. यह पिछले एक साल से फरार चल रहा था.

थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि मामला थाना क्षेत्र के एक गांव की है. गलत नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पीड़िता के परिजनों ने 1 साल पहले प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. तब से यह फरार चल रहा था. जबकि पुलिस के द्वारा इसके संबधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी.

इसी क्रम में सोमवार को आरोपी पकड़ा गया. लड़की को मेडिकल जांच के उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी का रिश्तेदारी पीड़िता के गांव में है. आने-जाने के दौरान दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आए और आरोपी गलत नियत भगा ले गया.

काफी खोजबीन और आरोपी के घर पर न होने से परिजनों को संदेह हुआ. तत्पश्चात मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई. वहीं आवश्यक पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Advertisements
Advertisement