पटना : पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना पुलिस ने हथियार के साथ सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान अंबेडकर कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद हसन के रूप में हुई है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि अंबेडकर कॉलोनी में एक युवक हथियार के साथ रील्स बना रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोहम्मद हसन को मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए.पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद हसन का शौक था कि वह सोशल मीडिया पर हथियार के साथ सेल्फी और वीडियो बनाता रहता था. वह एक व्यवसायी है और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है. फिलहाल पुलिस को उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं मिली है. बरामद हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि हथियार कहां से आया और क्या इस मामले में किसी बड़े गिरोह का हाथ है या नहीं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गहन जांच के बाद आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में राहत की भावना है, जबकि सोशल मीडिया पर हथियार के गलत इस्तेमाल पर सवाल भी उठ रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर यह सुनिश्चित करेगी कि किसी भी प्रकार की आपराधिक साजिश को अंजाम न दिया जा सके.