औरंगाबाद: अवैध पिस्तौल और कारतूस के साथ एक युवक को टंडवा पुलिस और एसटीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के दुआरी गांव निवासी 23 वर्षीय मिथुन कुमार के रूप में की गई है.
थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि दुआरी गांव स्थित डिहयारा पर कुछ व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहे है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस को देख तीन व्यक्ति अचानक भागने लगे जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया.
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया और अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मैं अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियार एवं गोली का खरीद बिक्री का काम करते हैं और मै अपना पिस्तौल बेचने के लिए जा रहा था इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक ग्राहक की तलाश में था. इसी क्रम एसटीएफ की टीम ग्राहक बनकर उसके पास गई. आरोपी से 80 हजार रूपये में डील तय किया गया.
निर्धारित स्थल पर डिलीवरी के दौरान एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि दो भागने में सफल रहे. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. इसके विरुद्ध टंडवा थाना में एक कांड दर्ज है.