Bihar: बेतिया में करंट लगने से युवक की मौत, गांव में शोक की लहर

Bihar: बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के पुरैना गांव में बुधवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं. यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब घर के दरवाजे में अचानक करंट दौड़ गया और पत्नी की जान बचाने के प्रयास में पति की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मृतक की पहचान पुरैना गांव निवासी कमलेश ठाकुर (40 वर्ष) के रूप में की गई है. वे सुबह के समय घर के काम में लगे थे, उसी दौरान उनकी पत्नी लालपरी देवी दरवाजे को छूते ही करंट की चपेट में आ गईं और जोर-जोर से छटपटाने लगीं। पत्नी को तड़पता देख कमलेश तुरंत उन्हें बचाने दौड़े, लेकिन दरवाजे में फैले करंट ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया.करंट लगते ही कमलेश ठाकुर की मौत हो गई, जबकि पत्नी बुरी तरह झुलस गईं. हादसे के तुरंत बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घायल पति पत्नी को इलाज के लिए योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. स्वीटी रानी ने बताया कि कमलेश की मृत्यु हो गई हैं. महिला का इलाज चल रहा है और अब उनकी हालत स्थिर है.

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई .ग्रामीणों की मानें तो घर के पास से होकर बिजली के कुछ तार लटक रहे थे, जो बारिश या नमी के कारण करंट प्रवाहित कर रहे थे। इन्हीं तारों की वजह से यह हादसा हुआ .फिलहाल पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. गांव में मातम का माहौल है और लोग दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.

Advertisements