औरंगाबाद: रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर रविवार की रात 8 बजे तेज गति से आ रही हाईवा की चपेट में आकर एक 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान सड़सा निवासी कैलाश राम के पुत्र आतिश उर्फ पंकज राम के रूप में की गई है.युवक की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो रोकर हाल बुरा है. बताया जाता है कि आतिश मजदूरी करके अपने परिवार का भरन पोषण कर रहा था. अब इस घटना के बाद अनाथ हुए उसके बच्चे और पत्नी की परवरिश कैसे होगी यह परिवार के सामने एक यक्ष प्रश्न बनकर खड़ा हैं.
सोमवार के पूर्वाह्न दस बजे इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह वरीय राजद नेता इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद शव के साथ दो घंटे तक आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया काफी समझने के बाद एनएच को जाम से मुक्त करने के लिए रात्रि साढ़े 12 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया और पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया गया.उन्होंने बताया कि यह हादसा सड़क पार करने के दौरान हुई. उन्होंने हादसे पर सवाल उठाते हुए जिला प्रशासन को घेरा और कहा कि अभी तक जितने भी हादसे इस सड़क पर हुए वह हरिहरगंज से आ रही हाईवा से ही हुई है. इसके पीछे का कारण है कि एक ही चालान में दो ट्रिप करना और शराब पीकर तेज गति में गाड़ी चलाना.
लेकिन इन हादसों और युवाओं की लगातार हो रही मौत के बाद भी पुलिस प्रशासन इसकी रोकथाम को लेकर संवेदनशील नहीं है. यदि पुलिस प्रशासन हादसों को कम करने में सफल नहीं होती तो राजद के नेतृत्व में सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा.