बिहार : करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

शेखपुरा : शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के कोसुंभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेवसा गांव में सोमवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. गांव के 25 वर्षीय रविन पासवान की करंट लगने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल है.

मृतक की पहचान जितेंद्र पासवान के मंझले बेटे रविन पासवान के रूप में हुई है. वह अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है.घटना उस समय हुई जब रविन देर रात शौच के लिए टाटी नदी की ओर जा रहा था. इसी दौरान वह रास्ते में टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.रविन छह भाइयों में से एक था. कुछ साल पहले तक वह दिल्ली में मजदूरी करता था. गांव लौटने के बाद वह मकानों की रंगाई-पुताई कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसकी असमय मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है.

हादसे के समय मृतक के गोतिया परिवार में श्राद्ध भोज चल रहा था, लेकिन इस दुर्घटना के बाद माहौल गमगीन हो गया.सूचना मिलने पर कोसुंभा थाना अध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.गांव के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement