बिहार : भोजपुर में सांप के डसने से युवक की मौत, 5 महीने पहले हुई थी शादी

भोजपुर : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. लिलारी गांव निवासी वीर बहादुर का पुत्र राज कुमार (22) जहरीले सांप के डंसने से मौत का शिकार हो गया. राज कुमार की शादी मात्र पांच महीने पहले मई में हुई थी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

मृतक की मां सुभागिया देवी ने बताया कि राज कुमार शौच के लिए खेत की ओर गया था. वहीं एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. किसी तरह घर लौटकर उसने परिजनों को बताया कि उसे सांप ने काट लिया है. शुरुआत में उसकी तबीयत सामान्य थी और वह सो भी गया. लेकिन कुछ देर बाद अचानक उसके मुंह से झाग निकलने लगा और हालत बिगड़ने लगी.परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने प्रयास किया, लेकिन देर हो चुकी थी.

राज कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था. वह छह भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था। परिवार में मां सुभागिया देवी, पत्नी उर्मिला देवी, बहनें सरली, रगिया और लक्ष्मीना तथा भाई कमलेश और छोटेलाल हैं. उसकी अचानक मौत से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी घटना के बाद शोक का माहौल है. लोग कह रहे हैं कि शादी के कुछ ही महीने बाद इतनी बड़ी त्रासदी ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. राज कुमार की मौत ने सभी को गहरे सदमे में डाल दिया है.

Advertisements
Advertisement