भागलपुर: इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मेघल टोला गंगा घाट पर रविवार को कृष्णाष्टमी के अवसर पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा नदी में डूबे युवक मनीष कुमार (उम्र 25 वर्ष) का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया। मनीष खरियक थाना क्षेत्र के विश्वपुरिया गांव निवासी झींगों यादव का पुत्र था और इस्माइलपुर के शिव मंदिर टोला निवासी सिकंदर यादव का दामाद था.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीष अपनी पत्नी झुपली देवी और दो पुत्रों कुंदन कुमार व चंदन कुमार के साथ कृष्णाष्टमी पर ससुराल आया हुआ था. रविवार को कृष्ण प्रतिमा विसर्जन के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया.ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
सूचना मिलते ही इस्माइलपुर के सीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई.आखिरकार सोमवार की दोपहर मेघल टोला गंगा घाट से कुछ ही दूरी पर उसका शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चे और अन्य परिजन बिलख-बिलख कर रोते रहे. मनीष की शादी वर्ष 2020 में हुई थी.
इस्माइलपुर थानाध्यक्ष पुनि धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है. वहीं, इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी ने भी पुष्टि की है कि मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा सहायता राशि प्रदान की जाएगी.घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और कृष्णाष्टमी का उत्सव मातम में बदल गया.