भोजपुर : भोजपुर जिले के आरा शहर स्थित नवादा क्षेत्र के नाइट मोहल्ले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहाँ 25 वर्षीय राकेश उर्फ भोला सिंह ने रविवार को अपने लॉज के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राकेश ग्रेजुएशन पार्ट-2 का छात्र था और पास के लॉज में अकेले रहकर पढ़ाई कर रहा था.
आत्महत्या से पहले राकेश ने एक 12 सेकेंड का वीडियो बनाया, जिसमें वह कुछ नहीं बोलता बल्कि रोता दिखाई देता है. उसके गले में फंदा बंधा था, जो कमरे की सीलिंग पर लगे पंखे से लटका हुआ था. वीडियो अपने दोस्त को भेजने के बाद दोस्त तुरंत लॉज के कमरे तक पहुंचा, लेकिन तब तक राकेश ने जान दे दी थी.राकेश की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने उसका मोबाइल और सुसाइड नोट जब्त कर लिया है ताकि आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा सके.
घटना की जानकारी आसपास के कमरे में रहने वाले युवकों ने राकेश के पिता को दी. बताया गया कि रविवार सुबह करीब 7 बजे लोग उसे देख चुके थे, लेकिन वह कमरे से बाहर नहीं निकला. करीब 11 बजे उसने आत्महत्या कर ली। दोपहर 1 बजे सदर एसडीपीओ-वन राज कुमार साह और नवादा थाना इंचार्ज बिपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतारा. यह घटना युवाओं में बढ़ती मानसिक तनाव की गंभीरता को दर्शाती है. परिवार और समाज को ऐसे मामलों में समय पर मदद और समर्थन देना आवश्यक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.