भोजपुर : भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पूजा पंडाल के पास बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें पास खड़े एक युवक को गोली लगी. जख्मी युवक की पहचान नरही गांव निवासी मुन्ना प्रसाद के 18 वर्षीय बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है. गोली दोनों पैरों में लगी, जिसमें दाहिने पैर से गोली आर-पार हो गई। परिजन उसे तुरंत सदर अस्पताल ले गए.
घटना के बारे में राहुल कुमार ने बताया कि तीन लड़के बाइक पर आए और गोलू नामक लड़के से झगड़ा होने की बात कहते हुए उसे फोन करने के लिए दबाव डाला. जब उसने जवाब दिया कि वह नहीं जानता, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
चांदी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस की त्वरित कार्रवाई में अहीरपुरवा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.