औरंगाबाद: सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई. मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के हनैया गांव निवासी धर्मदेव साव के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक 5 दिन पहले अपने चचेरे भाई अरविंद कुमार के साथ बाइक से औरंगाबाद शहर जा रहा था.
इसी क्रम में विराज बिगहा के पास दूसरे वाहन से चकमा खाकर बाइक पलट गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान अरविंद ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए उसकी जान बच गई. वहीं रवि को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया था. जहां इलाज़ के दौराम उसने आज दम तोड़ दिया. परिजनों ने बताया कि रवि की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी.
चचेरे भाई के साथ इलाज करवाने सदर अस्पताल जा रहा था. इस दौरान हादसे का शिकार हो गया था. रवि दो भाइयों में सबसे बड़ा था. घर वालों को उससे काफी उम्मीदें थी. घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है.