Bihar: मधुबनी में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, गांव में मचा कोहराम

मधुबनी: मधुबनी जिले से एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है. भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में शुक्रवार शाम को एक शादी समारोह के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 18 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान महपतिया गांव वार्ड संख्या 4 निवासी मो. मसीउल्लाह के पुत्र इफ्तेखार कौशर उर्फ लाला के रूप में हुई है. घटना करीब शाम 5 बजे की है, जब निकाह की रस्म पूरी हो चुकी थी और अचानक कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी.

Advertisement1

शादी समारोह मो. नेहाल की पुत्री की थी, जिसकी शादी दरभंगा जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव निवासी एक युवक से हो रही थी.निकाह के बाद जब फायरिंग शुरू हुई, उसी दौरान एक गोली इफ्तेखार कौशर के सिर को चीरते हुए निकल गई. गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना इतनी अचानक और भयावह थी कि समारोह में अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे और बारात का माहौल गमगीन हो गया.

सूचना मिलते ही झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिंहा, सर्कल इंस्पेक्टर बी.के. बृजेश, भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष वशिष्ठ कापर, एसआई उमेश पांडेय और एएसआई राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है.

डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान करने में जुटी है और घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.  जहां एक तरफ शादी का जश्न होना था, वहीं अब परिजनों में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

Advertisements
Advertisement