पटना :पटना में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज़ भाइयों ने अपनी बहन के प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी.यह घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर फतेहपुर और सीताराम राजेंद्र कॉलेज के बीच की है। सोमवार को प्रेमी मोहम्मद शहजादा (30) का शव खेत में मिला था, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया,
पुलिस जांच में पता चला कि मोहम्मद शहजादा की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई थी. मृतक की बहन के दो भाइयों ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर पहले से साजिश रचकर इस हत्या को अंजाम दिया. उन्होंने चाकू, छेनी, चापड़ और सलाई रिंच जैसे धारदार हथियारों से शहजादा पर ताबड़तोड़ हमला किया. उसकी आंख फोड़ दी गई, सिर पर कई वार किए गए और अंत में गला काटकर हत्या कर दी गई.
इस खौफनाक साजिश की योजना भी बेहद चालाकी से बनाई गई थी. आरोपी युवकों ने बर्थडे पार्टी के बहाने मृतक को बुलाया और उसका ई-रिक्शा बुक किया. फिर उसे पुनपुन सुरक्षा बांध के पास एक सुनसान जगह पर ले जाकर बेरहमी से मार डाला। खास बात यह रही कि सभी हथियार एक कार्टन में पैक किए गए थे, जिसे गिफ्ट बॉक्स जैसा बनाकर साथ लाया गया था ताकि किसी को शक न हो.18 अगस्त को जब स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे पानी में एक शव देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया. दीदारगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव की पहचान मोहम्मद शहजादा के रूप में हुई.
हत्या के विरोध में पटना सिटी के हाजीगंज इलाके में लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और आगजनी की. वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने वारदात में शामिल हथियार बरामद कर लिए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है.