Left Banner
Right Banner

बिहार: बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में लावारिस हालत में मिला शव

बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदह बहियार में रविवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. सुबह जब ग्रामीण अपने खेतों की ओर गए तो सड़क किनारे खून का धब्बा देखकर हैरान रह गए. खोजबीन करने पर पास के खेत में एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला. घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों — नागदह, पचंबा, सिंघौल और बाघा — से बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है.

पुलिस ने मृतक की फोटो आसपास के थानों में भेजकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस सभी कोणों से जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके. इलाके में इस घटना से दहशत और आक्रोश दोनों व्याप्त हैं.

Advertisements
Advertisement