मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान गांव निवासी संजय सिंह के छोटे बेटे अभिमन्यु सिंह के रूप में हुई है. घटना के समय घर में केवल उसकी विधवा मां मौजूद थी. रात का खाना खाने के बाद अभिमन्यु बरामदे में सो गया था. उसी दौरान देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच बदमाशों ने उसके गले में नजदीक से दो गोली दाग दी. सुबह जब मां की नींद खुली तो बेटे की लाश खून से सनी पड़ी थी.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे.मृतक अभिमन्यु दो भाइयों में सबसे छोटा था. करीब एक साल पहले पिता की मृत्यु हो चुकी थी. घर में वह अपनी मां के साथ रहता था. बताया जाता है कि अभिमन्यु टीवीएस बाइक एजेंसी में काम करता था.
हत्या की जानकारी मिलते ही पारू थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके. थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है.परिजनों का कहना है कि अभिमन्यु का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही उसका किसी से कोई झगड़ा था. इसके बावजूद अपराधियों ने उसे निशाना बनाया. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है, लेकिन अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है. इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है.