Bihar: पूर्णिया में सिगरेट के धुएं के विवाद में युवक पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में GMCH में भर्ती

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सिगरेट के धुएं को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बदमाशों ने एक 19 वर्षीय युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के कौशिक नगर की है. घायल युवक की पहचान नरनाथ झा के पुत्र रजनीश राज के रूप में हुई है, जो गंभीर रूप से घायल होकर फिलहाल पूर्णिया स्थित GMCH में इलाजरत है. युवक के पीठ और हथेली पर चाकू से किए गए गहरे जख्म के निशान हैं.

रजनीश ने बताया कि रविवार शाम करीब 4 बजे वह घर से बाहर चाय पीने गया था. उसी दौरान मोहल्ले के दो युवक वहां पहुंचे और सिगरेट पीने लगे. सिगरेट का धुआं उसकी ओर आने पर उसने आपत्ति जताई और उनसे कुछ दूर जाकर पीने को कहा. इस बात पर दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए. चाय दुकानदार के हस्तक्षेप से मामला उस वक्त शांत हो गया. लेकिन कुछ देर बाद जब रजनीश का दोस्त नदी किनारे मछलियों को दाना देने चला गया, तभी दोनों युवक 15-20 लोगों के साथ वापस लौटे और रजनीश पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. उसे पीठ और हथेली पर पांच जगह चाकू मारा गया.

हमलावर मौके से फरार

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे. घायल अवस्था में रजनीश को परिजन GMCH लेकर पहुंचे. स्थानीय मधुबनी थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है. पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement