सारण :सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिशन टोला में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर मंगलवार को खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय माधव सिंह के पुत्र थे. वह दरभंगा जिले में शिक्षा परियोजना में कार्यरत थे और विवाद सुलझाने के लिए गांव आए थे.
मृतक विजय सिंह का अपने पट्टीदारों के साथ रास्ते को लेकर वर्षों पुराना विवाद चल रहा था. मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे को लेकर बातचीत चल रही थी, तभी अचानक पट्टीदारों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में विजय सिंह को गंभीर चोटें आईं और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.घायलों में नवीन कुमार सिंह (पुत्र: जितेंद्र सिंह), अजीत सिंह (पुत्र: प्रभुनाथ सिंह), मनींद्र सिंह (पुत्र: स्व. कपिल देव सिंह), शुभम सिंह (पुत्र: स्व. शंभूनाथ सिंह), अजीत सिंह (पुत्र: स्व. महादेव सिंह) और प्रवीण सिंह (पुत्र: निखिल सिंह) शामिल हैं. सभी को पहले छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.