गोपालगंज: सीवान के 20 वर्षीय युवक विक्की कुमार की रविवार शाम गोपालगंज में उसकी गर्लफ्रेंड से मिलने के दौरान चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई. यह घटना थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर नहर के पास हुई. विक्की, धर्मेंद्र कुमार साह के बेटे और सीवान जिले के बरहड़िया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का निवासी था. सदर SDO प्रांजल ने बताया कि छात्र की हत्या गला रेतकर की गई और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है. परिवार ने किसी से दुश्मनी जैसी बात से इनकार किया है. घटना के समय विक्की अपने दोस्त नीतीश के साथ था.
पुलिस पूछताछ में नीतीश ने बताया कि वे मोबाइल पर दी गई लोकेशन पर पहुंचे, जहां दो व्यक्ति खड़े थे. सुनसान इलाके को देख कर बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और विक्की को पकड़कर खेत की तरफ खींचते हुए ले गए. इस दौरान नीतीश भागकर गांव की तरफ गया और शोर मचाया. उसकी आवाज सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
स्थानीय लोग और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अब CCTV फुटेज और इलाके के अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.घटना ने इलाके में सनसनी फैलाकर लोगों को हिला कर रख दिया है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी ने घटना के समय संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचित करें. परिवार और मित्रजन अभी शोकाकुल हैं और पुलिस मामले की त्वरित कार्रवाई में जुटी हुई है.