Bihar: कब्रिस्तान में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या को लेकर गहराया संदेह

गया : गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत घुघरी टांड मोहल्ले के पास स्थित एक कब्रिस्तान में शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. शव को सबसे पहले कुछ स्थानीय लोगों ने देखा, जो सुबह कब्रिस्तान की ओर गए थे. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और मृतक की पहचान मोहल्ले के ही निवासी सौरभ पासवान के रूप में की गई.

Advertisement1

पढ़ें : https://nz.vayambharat.com/Lnk/SRWR202507261323165116462776

घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई, जिसके बाद विष्णुपद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार, मृतक की जेब से एक ट्रेन टिकट बरामद हुआ है, जो गुजरात से गया आने का है और 22 जुलाई का है. इसके अलावा घटनास्थल से सौरभ का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, लेकिन उसका सिम कार्ड टूटा हुआ पाया गया.

पुलिस ने शव के गले पर फांसी के गहरे निशान पाए हैं और घटनास्थल से रस्सी भी जब्त की गई है. इन तथ्यों के आधार पर पुलिस इसे संदिग्ध मामला मान रही है और आत्महत्या अथवा हत्या की आशंका के बीच सभी पहलुओं की जांच कर रही है.विष्णुपद थाना प्रभारी मुन्नू टूटू ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन शव को घर ले गए थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और साथ ही मोबाइल, टिकट और अन्य सबूतों की भी गहन जांच की जा रही है.यह मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत होता है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए इसमें हत्या की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है.

Advertisements
Advertisement