औरंगाबाद: बिहार सरकार एवं एनटीपीसी के संयुक्त तत्वाधान में संचालित नवीनगर स्थित एनपीजीसीएल पावर प्लांट में शुक्रवार की देर शाम अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जब वहां कोयले लदी मालगाड़ी की बोगी को खाली करने के दौरान एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक के शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे परिसर में फैल गई और कोयले भंडारण स्थल पर कर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मालगाड़ी की बोगी से शव पाए जाने की सूचना मिलते ही नरारी कला थाने की पुलिस भी दल बल के साथ वहां पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. लेकिन इस दौरान शव मिले जाने को लेकर लोगों में कई तरह की चर्चा होने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब एनपीजीसी के कोयला भंडारण केंद्र में मालगाड़ी से कोयला उतरने का काम किया जा रहा था. तभी कोयला अनलोड करने में लगी मशीन के ऑपरेटर को मशीन में कुछ फंसने का अहसास हुआ. जब इसकी जांच की गई तो युवक का शव निकला. जिसकी सूचना तुरंत प्लांट के अधिकारियों को दी गईइस संदर्भ में नरारी कला थाने के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कोयले के बोगी से मिला शव करीब दो तीन दिन पुराना प्रतीत होता है. जिसकी पहचान झारखंड राज्य के लातेहार जिले के बैजनाथ सिंह के पुत्र कमलेश कुमार सिंह के रूप में की गई है. आशंका है कि युवक कोयला लादे जाने के क्रम में ही दब गया होगा और दबने से उसकी मौत हो गई है.
हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर इसकी सूचना मृतक के स्थानीय थाने को दे दी गई है और मौत के कारणों की जांच हर बिंदु पर की जा रही है.