Bihar: नाग पंचमी मेले में चाट दुकानदार पर युवकों ने किया चाकू से हमला, हालत गंभीर

मधेपुरा : मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुरा विषहरिया गांव में नाग पंचमी मेले के दौरान एक चाट दुकानदार पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान हरैली सोनबरसा निवासी जयप्रकाश चौधरी के पुत्र राजा कुमार चौधरी (33) के रूप में हुई है.

Advertisement

चाचा प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि नाग पंचमी के अवसर पर गांव में मेला लगा था, जिसमें राजा कुमार ने चाट और चाउमिन की दुकान लगाई थी. मेले में कुछ युवक उसकी दुकान पर आए और चाट खाने के बाद पैसे दिए बिना जाने लगे.जब राजा कुमार ने पैसे की मांग की तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया.हमले में राजा कुमार के पीठ, गर्दन, सिर और चेहरे पर कई गंभीर चोटें आई हैं. घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे उदाकिशुनगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही उदाकिशुनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. चाचा प्रेम चौधरी ने बताया कि हमला करने वाले युवक मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने कहा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.इस घटना से मेले का माहौल तनावपूर्ण हो गया है और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

Advertisements