बिहार का लाल बना मुंबई पुलिस कमिश्नर, दरभंगा से है खास नाता; जानें देवेन भारती के बारे में

बिहार में दरभंगा शहर के रहने वाले 1994 बैच के IPS अधिकारी देवेन भारती मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. वह वर्तमान पुलिस कमिश्नर विवेक फणसालकर की जगह लेंगे. 35 साल की नौकरी के बाद फणसालकर आज यानी बुधवार को रिटायर हो गए. वहीं 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेन भारती, साल 2023 से मुंबई पुलिस के स्पेशल कमिश्नर के रूप में काम कर रहे हैं.

Advertisement

आईपीएस देवेन भारती दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. भारती श्रीवास्तव के सबसे बड़े बेटे हैं. बताया जाता है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले की जांच में देवेन भारती ने काफी अहम भूमिका निभाई और उम्दा कार्य किया था. समझा जा रहा है कि इसी का इनाम उन्हें आज मुंबई पुलिस कमिश्नर बनाकर दिया गया है.

दरभंगा शहर में है देवेन भारती का घर

बता दें कि प्रो. भारती श्रीवास्तव दरभंगा शहर के नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रोड के सकमापूल की रहने वाली हैं. बताया जाता है कि देवेन भारती छह भाई बहन हैं. वह भाइयों में सबसे बड़े हैं. इनकी तीन बहने हैं, जबकि दो छोटे भाई हैं. हालांकि माता-पिता का निधन हो चुका है. मुंबई के 26/11 के आतंकवादी हमले की जांच में उनका काफी अहम रोल रहा था. देवेन भारती साल 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं. बिहार के दरभंगा में बचपन से इनका नाता रहा है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाने वाले देवेन भारती, विवेक फनसालकर की जगह लेंगे, जो बुधवार को रिटायर हो गए. मुंबई पुलिस कमिश्नर की रेस में कई नाम थे. विवेक फणसालकर के रिटायर होने के बाद चर्चा थी कि पद किसे मिलेगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सदानंद दाते, संजय कुमार वर्मा, रितेश कुमार और महिला पुलिस अधिकारी अर्चना त्यागी का नाम भी पुलिस कमिश्नर की रेस में था.

फडणवीस की पहली सरकार में अहम पदों पर रहे

साल 2014 से 2019 के बीच फडणवीस सरकार के कार्यकाल के दौरान देवेन कई अहम पदों पर तैनात रहे थे. वह गढ़चिरौली में एसपी के रूप में भी तैनात थे और बाद में उन्होंने अमरावती और अकोला सहित महाराष्ट्र के कई जिलो में बतौर एसपी सेवाएं दीं. आईपीएस देवेन भारती ने साल 1998 से 2003 के बीच उन्हें खुफिया विभाग में भी सेवाएं दीं. 29 साल के करियर में देवेन भारती ज्यादातर मुंबई शहर में पोस्टेड रहे.

मुंबई में कई बड़े पदों पर काम किया

अपने पूरे करियर के दौरान देवेन भारती ने मुंबई में कई बड़े पदों पर काम किया. वे मुंबई के सबसे लंबे वक्त तक सेवा देने वाले संयुक्त पुलिस आयुक्तों (कानून और व्यवस्था) में से एक थे. उन्होंने एडिशनल पुलिस कमिश्नर (अपराध शाखा) के रूप में भी काम किया और महाराष्ट्र राज्य आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) का नेतृत्व किया.

बिहार के दरभंगा से नाता रखने वाले देवेन भारती ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स किया है और मैट्रिक झारखंड से किया है. उन्होंने मुंबई में डीसीपी (जोन 7), डीसीपी (क्राइम ब्रांच) और एडिशनल कमिश्नर (क्राइम ब्रांच) के तौर पर काम किया है. वे राज्य के एटीएस चीफ और आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) भी रह चुके हैं.

Advertisements