बिहपुर: आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र की तैयारियों को लेकर बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गापूजा अस्थाई कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष महंत नवलकिशोर दास ने की, जबकि संचालन पंसस अमन आनंद ने किया. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार और एडीईएन कार्सालय थानाबिहपुर के ओएसडी अमित कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.
बैठक में पंडित मृत्युंजय मिश्रा ने जानकारी दी कि 22 सितंबर से पूजन की शुरुआत होगी और परंपरानुसार तीन अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा. आठ, नौ और दस अक्टूबर को शाम में माता रानी की विधिवत सामूहिक महाआरती आयोजित की जाएगी. यह भी बताया गया कि इस मंदिर के पूजन विधान में बंगाल संस्कृति की झलक देखने को मिलती है.कमेटी ने स्पष्ट किया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे का प्रयोग नहीं होगा.साथ ही मेला और मंदिर परिसर में तैनात स्वयंसेवकों के पास पहचान पत्र रहेगा, जिसकी सूची प्रशासन को भी उपलब्ध कराई जाएगी.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष की तरह इस बार भी 20 अक्टूबर को काली पूजा और 27-28 अक्टूबर को मंदिर परिसर में छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा.बैठक में सचिव राजू प्रसाद सिंह, चितरंजन शर्मा, बालाजी, रंजीत सिंह, शंकर पोद्दार, मिथिलेश कुमार, सागर कपूर सहित अन्य पदाधिकारियों ने सुझाव दिए। मौके पर सूरज, आशीष, अंकित, अविनाश, उत्तम, घनश्याम, चिक्कू, अंशु, ज्ञानदेव कुमार और विश्वजीत समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा सदस्य मौजूद रहे.