बिजनौर पुलिस ने 8 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बिजनौर : प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार के तमाम दावों के बावजूद बलात्कार जैसे गंभीर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताज़ा मामला बिजनौर जिले के धामपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही रिश्तेदार खजान सिंह सैनी पर आठ वर्षों तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है.

Advertisement

पीड़िता ने 20 अप्रैल को कोतवाली धामपुर में तहरीर देकर न्याय की मांग की। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान 22 अप्रैल को आरोपी खजान सिंह सैनी पुत्र ननुवा सिंह, निवासी ग्राम सलेमपुर फैजपुर, थाना हीमपुर दीपा, हाल निवासी मोहल्ला बाड़वान, धामपुर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने आरोपी को बिजनौर न्यायालय में पेश किया और 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से शोषित किया.

एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है.

Advertisements