बीजापुर: मुठभेड़ के दौरान 8 नक्सली ढेर, LMG, AK-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद, इलाके में सर्चिंग जारी

जिले में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. फायरिंग में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया. गोलीबारी रुकने के बाद मौके से मारे गए नक्सलियों के शव समेत AK-47, LMG जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए गए हैं. मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है.

Advertisement

IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि फिलहाल जवान मौके पर ही मौजूद हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना के साथ, इस साल अब तक बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में 37 नक्सली मारे गए हैं.

बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां 19 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा.

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में भारी संख्या में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं. सूचना पर बीजापुर से DRG, CRPF, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और CAF के जवानों को सोमवार रात संयुक्त ऑपरेशन पर निकाला गया था.

मंगलवार सुबह जवान नक्सलियों के कोर इलाके में पहुंचे जहां नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गई.

दोनों तरफ से करीब 45 से 50 मिनट तक गोलीबारी हुई. हालांकि, जंगल की आड़ लेकर नक्सली भागने में कामयाब हो गए. जब मुठभेड़ रुकी, तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें 8 नक्सलियों के शवों को बरामद किया गया है. मौके से भारी मात्रा में हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *