बीजापुर: IED ब्लास्ट में एक जवान जख्मी, एयर लिफ्ट कर भेजा गया रायपुर, नक्सल ऑपरेशन को अंजाम देकर लौटते वक्त प्रेशर IED पर आया पैर

बीजापुर जिले में IED ब्लास्ट की चपेट में आकर कोबरा 202 बटालियन का जवान घायल हो गया है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया है. जवान गंभीर रूप से घायल है. मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, जिले के मुदवेंडी कैंप से जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले हुए थे. मंगलवार की देर शाम जब जवान कैंप लौट रहे थे, तो नक्सलियों की लगाई प्रेशर IED पर एक जवान का पैर आ गया. जिससे जोर का धमाका हुआ. इस घटना में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. साथी जवान उसे कैंप लेकर आए.

यहां प्राथमिक इलाज के बाद जवान को हेलीकॉप्टर से राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है. इस घटना की पुष्टि जिले के SP जितेंद्र यादव ने की है.

Advertisements
Advertisement