जिले में नक्सलियों के कथित तौर पर लगाए गए IED की चपेट में आने से विस्फोट में 22 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल ग्रामीण के दाहिना पैर बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया है और बायां पैर में भी गंभीर चोटें आई है. जवानों ने चिन्नागेलुर कैम्प लाकर घायल ग्रामीण का उपचार किया है, जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए घायल को बीजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया, “घायल ग्रामीण माडवी नंदा छुटवाई गांव के स्कूलपारा का निवासी है, जो अपने निजी ट्रैक्टर से तर्रेम की ओर जा रहा था. छुटवाई और गुण्डम के बीच तोयानाला के पास ट्रेक्टर रोका, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. माडवी पेशाब करने के लिए सड़क के किनारे चला गया. इसी दौरान नक्सलियों के लगाये गए प्रेशर IED बम में उसने अनजाने में पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया और उसके पैरों में गंभीर चोटें आई है.”
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा- “सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने पीड़ित को फौरन चिन्नागेलुर कैंप लाया और उसका प्रारंभिक उपचार किया. जिसके बाद उसे बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.”
नक्सली बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों, निर्माणाधीन सड़कों और कच्ची पटरियों पर IED लगाते है. रविवार को बीजापुर के तोयानाला के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जहां सुरक्षाबल के जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से ही IED लगाई थी. पुलिस को निशाना बनाने के लिए लगाए IED की चपेट में ग्रामीण आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार, पिछले दो महीनों में बीजापुर जिले में IED विस्फोटों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.