Left Banner
Right Banner

बीजापुर: नक्सलियों ने ग्रामीण को परिवार के सामने पीटा और कुल्हाड़ी से हमला किया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को कुल्हाड़ी से काट डाला। उस पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। परिवार वालों के सामने ही उसकी हत्या कर दी। मामला जिले के उसूर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुजारी कांकेर गांव निवासी मड़कम भीमा एक अक्टूबर की रात अपने परिवार के साथ घर में ही था। इसी बीच रात में करीब 4 से 5 की संख्या में साधारण वेशभूषा में नक्सली उसके घर पहुंच गए। जिसके बाद परिवार वालों के सामने ही घर से बाहर निकाल लिया।

कुल्हाड़ी से युवक को काट डाला

पहले उसकी बेदम पिटाई की, फिर कुल्हाड़ी से वारकर काट डाला। वारदात के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। आज 2 अक्टूबर की सुबह गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।

बीजापुर जिले के ASP चंद्रकांत गवर्णा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिवार के सदस्य समेत गांव के ग्रामीणों से पूछताछ जारी है।

नक्सलियों का डंप सामान भी बरामद

इधर, बीजापुर जिले में एफओबी काउरगुट्टा के जंगलों में नक्सलियों ने जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर सामान छिपा रखा था। जिसे बुधवार को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। इसमें विस्फोटक और रोजमर्रा की सामग्री शामिल है। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र की है।

आशंका है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की साजिश के तहत इन सामग्रियों को एकत्र कर छिपाकर रखे थे। लेकिन सुरक्षा बलों ने उनके साजिश को नाकाम कर दिया।

नक्सलियों का ये सामान हुआ बरामद

गन पावडर, बीजीएल सेल, कॉरडेक्स वायर, बीजीएल राउण्ड, आरडीएक्स, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पटाखे, तीर बम (इम्प्रूवाइज्ड) बैरल में उपयोग में आने वाला आयर रॉड, इम्प्रूवाइज्ड ग्रेनेड, क्रिस्टल शुगर, राइफल बैनट, आयरन चिमटा, आयरन रॉड, कॉपर कटर, बैटरी, सोलर इन्वर्टर।

लिथियम बैटरी, स्पूल वायर, कॉपर वायर, स्टील कंटेनर, प्लास्टिक ड्रम, स्टील पाइप, आयरन फाइल, स्टील प्लेट, बड़ा छोटा स्टील तार, नक्सली वर्दी, कोबरा पैटर्न की कॉम्बैट ड्रेस क्लॉथ, पिटठू, रेड क्लॉथ, हरा क्लॉथ, वेल्क्रो बरामद किया गया है।

Advertisements
Advertisement