Left Banner
Right Banner

बीजापुर: स्कूटी स्टंट पर पुलिस की कार्रवाई, नाबालिग समेत 5 युवक हिरासत में

बीजापुर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्कूटी स्टंट वीडियो के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने चार युवकों और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। वायरल वीडियो में पांच युवक बिना हेलमेट पहने, यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए स्कूटी पर देर रात स्टंट करते नजर आए थे।

पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर कोतवाली बीजापुर और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। इन सभी के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है। वाहन मालिक पर भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे रोमांच के लिए अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। हेलमेट पहनकर और यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलाएं। पुलिस ने संदेश दिया है, “सड़क पर स्टंट नहीं, सुरक्षित यातायात को बढ़ावा दें।”

 

Advertisements
Advertisement