बीजापुर के संतोषपुर गांव में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा किए गए पैसों का गबन सामने आया है। डाकघर की कर्मचारी दिव्या कांवर पर ग्रामीणों की बचत राशि हड़पने का आरोप है। वहीं अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि वे 2019-20 से 2025-26 तक हर महीने 1,000 से 5,000 रुपए तक जमा करते रहे। यह राशि उनके बच्चों की शिक्षा और विवाह के लिए बचाई गई थी। डाककर्मी ने यह पैसा खातों में जमा नहीं किया।
जब महिलाओं ने पासबुक में एंट्री की मांग की, तो उन्हें टाला जाता रहा। बाद में जब वे खुद डाकघर पहुंचीं, तो पता चला कि उनके खातों में कोई पैसा जमा नहीं है। डाकघर प्रमुख ने उच्च अधिकारियों से शिकायत न करने का आग्रह करते हुए पैसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया।
कर्मचारी का हो गया है तबादला
इसी दौरान आरोपी कर्मचारी दिव्या कांवर का तबादला दूसरे जिले में हो गया। तब से उनका कोई पता नहीं है। पीड़ित ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया के माध्यम से कलेक्टर संबित मिश्रा से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।
नीना रावतिया ने कहा कि यह मामला गंभीर है। ग्रामीण अपनी मेहनत की कमाई से बच्चों के भविष्य के लिए पैसे बचाते हैं। केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में गबन चिंताजनक है।