Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के चांदपुर में पिछले 140 वर्षों से संचालित साप्ताहिक बाजार को बंद करने की खबर से छोटे व्यापारियों में डर का माहौल है, व्यापार यूनियन जामा मस्जिद चांदपुर ने मंगलवार को लगभग 12 बजे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बाजार को बचाने की अपील की.
मोहल्ला मुफ्तीसराय और इमामबाड़ा में लगने वाले इस ऐतिहासिक बाजार में छोटे व्यापारी 5 से 10 हजार रुपये की पूंजी से अपना व्यवसाय संचालित करते हैं. व्यापारियों का कहना है कि, पूर्व में भी एसडीएम ऋतुरानी ने बाजार बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन उनकी गरीबी को देखते हुए सड़क के एक तरफ बाजार लगाने की अनुमति दी गई थी.
व्यापार यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि, बाजार को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जाए और व्यापारियों को कम से कम दो महीने का समय दिया जाए ताकि उनका रोजगार प्रभावित न हो. यूनियन के अध्यक्ष अतीक कुरैशी के नेतृत्व में जीशान, नदीम, साकिब, आसिफ, परवेज समेत कई व्यापारी ज्ञापन सौंपने पहुंचे.
इस बाजार से हजारों छोटे व्यापारियों के परिवारों का भरण पोषण होता है.