बिजनौर : थाना नहटौर क्षेत्र के नहटौर कोतवाली देहात रोड स्थित ऑक्सफोर्ड चौराहे के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी शुक्रवार को रात्रि 11 बजे अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में गाड़ी में सवार सात लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उपचार के दौरान दो महिलाओं और दो बच्चियों सहित चार लोगों की दुखद मृत्यु हो गई. अन्य तीन घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार, सुल्तान (42 वर्ष), पुत्र अशरफ, निवासी ग्राम नसीबपुर, थाना नहटौर, अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ नजीबाबाद से नसीबपुर लौट रहे थे. मृतकों के शवों को पंचायतनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया. गंभीर घायल सुल्तान को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज बुद्धा अस्पताल बिजनौर में चल रहा है। पुलिस मामले की आवश्यक कार्रवाई कर रही है.