बिजनौर: लिफ्ट मांगकर कार में बैठा और फिर चलाई गोली, पुलिस जांच में जुटी

 

बिजनौर :  एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक लिफ्ट मांगने वाले युवक ने कार मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना बुधवार को हुई जब मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी अनुज जैन अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर की यात्रा पर जा रहे थे.

बिजनौर से कुछ आगे एक युवक ने लिफ्ट मांगी और पिछली सीट पर बैठ गया. कुछ दूरी तय करने के बाद उसने टॉयलेट का बहाना बनाया. जैसे ही अनुज ने गाड़ी रोकी, आरोपी ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी, लेकिन निशाना चूक गया. घबराकर अनुज ने गाड़ी की चाबी निकालकर भागने की कोशिश की, तो आरोपी ने दूसरी गोली चलाई, जो उनके कंधे के नीचे जा लगी.

गंभीर रूप से घायल अनुज को एक ट्रक ड्राइवर की मदद से थाने पहुंचाया गया, जहां से पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. एसपी सिटी संजीव बाजपेई के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घायल की दुकान के पास रहने वाले श्याम नाम के व्यक्ति ने आरोपी को कार में बिठाया था. पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है.

Advertisements
Advertisement