बिजनौर : थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव नंगली पथवारी में शनिवार को प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई. दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने इतनी गंभीर स्थिति ले ली कि दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. इस हिंसक झड़प में कुल नौ लोग घायल हो गए. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.
प्रधानी चुनाव को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी, लेकिन शनिवार को यह विवाद अचानक भड़क गया. कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर पहले तीखी नोकझोंक हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और अन्य हथियारों से लैस होकर आमने-सामने आ गए. झड़प के दौरान गांव में भगदड़ मच गई, और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना मिलते ही थाना नूरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है.
थाना नूरपुर के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच जारी है. उन्होंने कहा कि घटना में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है.
इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों में दहशत है और वे सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं ताकि शांति बनी रहे.