बिजनौर: नलकूप विभाग के जेई का शव फन्दे से लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी

 

जनपद बिजनौर : के चांदपुर थाना क्षेत्र के जीएसटी कार्यालय के पीछे कॉलोनी में नलकूप विभाग के जेई केशव मिश्रा का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है.

मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है।
आपको बता दे पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के जीएसटी कार्यालय के पीछे कॉलोनी में एक कमरे में जय केशव मिश्रा का शव मिलने से हड़ताल मच गया है.

आपको बता दे शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे केशव मिश्रा कार्यालय नहीं पहुंचे तो विभागीय कर्मचारीयो ने आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला. कर्मचारियों ने पुलिस को सारे मामले की सूचना दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर देखा केशव मिश्रा का शव फंदे पर लटका हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। एसपी देहात श्री राम अर्ज ने घटना की पुष्टि की है और फिंगर एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे है.

Advertisements
Advertisement