Left Banner
Right Banner

बिजनौर: चांदपुर पुलिस ने दहेज हत्या मामले में मृतका के पति को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला दहेज हत्या का मामला सामने आया है, अमरोहा जिले के वाजिदपुर गांव की रहने वाली संजना की शादी रसूलपुर नगला निवासी विवेक से हुई थी. मृतका के पिता संजय कुमार ने 19 फरवरी को चांदपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि, विवेक और उसके माता-पिता, देवेंद्र और नीतू, दहेज में एक लाख रुपये नगद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे.

पीड़िता के पिता का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। बाद में संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में दहेज प्रतिषेध अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

चांदपुर पुलिस ने 20 फरवरी को आरोपी पति विवेक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार शाम करीब 5 बजे प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement