Uttar Pradesh: बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र में 14 फरवरी को हुई हर्ष वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. युवक का शव भूसे से भरे कमरे में एक कट्टे में मिला था. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने चार दिन बाद मामले का खुलासा कर दिया है और हत्या में इस्तेमाल चापड़ बरामद कर लिया है। आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
हत्या का कारण एक पुरानी मोबाइल चैट बताया जा रहा है। मृतक के भाई शुभम वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने 14 फरवरी को मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देश पर थाना चांदपुर प्रभारी पुष्कर सिंह मेहरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, पुलिस लगातार जांच में जुटी थी और मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र छोड़कर भागने की फिराक में हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों में लवी उर्फ नवनीश (ग्राम स्याऊ), भूपेंद्र (विवेक नगर, मोहल्ला सराय रफी) और तुषार (ग्राम इस्माइलपुर, हाल निवासी चांदपुर) शामिल हैं। पुलिस अभी दो अन्य आरोपियों, लेखराज और आदित्य राठी, की तलाश कर रही है.
जांच में सामने आया कि पुरानी चैट को लेकर शराब के नशे में मृतक और आरोपियों के बीच कहासुनी हो गई थी। बहस बढ़ने पर आरोपियों ने चापड़ से हर्ष वर्मा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के समय घर में तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था, जिससे पड़ोसियों को कुछ पता नहीं चला.
आरोपियों ने शव छिपाने के लिए पहले उसे कपड़े में लपेटा और फिर कट्टे में भर दिया. वे अगले दिन रात के अंधेरे में शव ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे, लेकिन मृतक के परिवार के घर पहुंचने पर पूरा मामला सामने आ गया.
फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.