बिजनौर शहर के प्रतिष्ठित हिलर्स अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक अस्पताल के आपातकालीन द्वार के सामने हवाई फायरिंग किया गया. घटना 12 अप्रैल 2025 की है, जब हिलर्स अस्पताल की मैनेजर वादिनी ने थाना कोतवाली शहर में एक तहरीर दी.
वादिनी के अनुसार, हिलर्स अस्पताल में पहले कार्यरत रहे दो पूर्व कर्मचारी – कार्तिक और आशीष उर्फ रुस्तम, अचानक अस्पताल परिसर के पास पहुंचे और आपातकालीन गेट के सामने आकर हवाई फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज़ सुनते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. मरीजों और कर्मचारियों में दहशत फैल गई. तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार किए गए कार्तिक पुत्र सुशील कुमार, निवासी मोहल्ला चौधरियन, कस्बा झालू, थाना हल्दौर, जनपद बिजनौर और आशीष उर्फ रुस्तम पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी मालती नगर, थाना कोतवाली शहर, बिजनौर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए. इस बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में आयुध अधिनियम की धारा 3/25 की बढ़ोतरी कर दी है.
फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है. इस कार्रवाई से न केवल अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है, बल्कि क्षेत्र के लोगों में भी पुलिस की तत्परता को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है.
इस सनसनीखेज घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि पूर्व कर्मचारी आखिर किस मानसिकता के चलते ऐसा दुस्साहसिक कदम उठाने को मजबूर हुए? फिलहाल इस सवाल का जवाब पुलिस की गहन पूछताछ के बाद ही सामने आ सकेगा.