Vayam Bharat

बिजनौर: पुलिस बनकर घर में घुसे बदमाश, परिवार को बंधक बनाकर 4 लाख की लूट

 

Advertisement

उत्तर प्रदेश :  जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है.बदमाश हथियारों के बल पर परिवार से करीब चार लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे.

घटना अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मनियावाला की है.बीती रात चार बदमाश अवैध तमंचे और चाकू लेकर घर में घुसे और परिवार को बंधक बना लिया. मोहम्मद फुरकान ने बताया कि बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर घर में दाखिल हुए और पासपोर्ट की जांच की बात कहने लगे.इसके बाद उन्होंने परिवार को बंधक बनाकर अलमारी और सैफ खोलकर करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए.कुल मिलाकर लगभग चार लाख रुपए की लूट हुई.

फुरकान ने यह भी बताया कि आने वाली 25 जनवरी को उनकी बहनों की मंगनी होनी थी, जिसके लिए घर में रकम रखी हुई थी.बिजनौर एसपी अभिषेक झा ने कहा कि घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त कर एफआईआर दर्ज की जा रही है और मामले की जांच के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं ताकि जल्द से जल्द घटना का खुलासा किया जा सके.

Advertisements