बिजनौर : बाइक से निकला किसान, तेंदुए ने रास्ते में घात लगाकर ले ली जान, इलाके में फैली दहशत

 

बिजनौर :  चांदपुर वन रेंज के अंतर्गत आने वाले गांव संसारपुर में तेंदुवे के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, कमलजीत नामक किसान रोजाना की तरह शनिवार सुबह बाइक से दूध बेचने के लिए गांव से शहर की ओर निकला था.इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे तेंदुवे ने उस पर पीछे से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि कमलजीत ने तेंदुवे से खुद को बचाने के लिए काफी देर तक संघर्ष किया, लेकिन भारी-भरकम जानवर के आगे वह जख्मी हो गया. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुवे को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरे लगाए गए हैं. साथ ही ड्रोन की मदद से तेंदुवे की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में तेंदुवे के हमलों में अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.बावजूद इसके, वन विभाग की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

कमलजीत की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.ग्रामीणों ने तेंदुवे को जल्द पकड़ने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.वहीं, प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र में निगरानी और सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

Advertisements
Advertisement