Vayam Bharat

बिजनौर: रोडवेज बस की टक्कर में पांच युवक घायल, एक की हालत नाजुक

बिजनौर : जम्मू से थाना हीमपुर दीपा के ग्राम माहू में अपनी बहन की शादी में शामिल होने आ रहे युवकों की वैगनआर गाड़ी में चांदपुर डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. रोडवेज की टक्कर से वैगनआर गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी में सवार पाँचो युवक घायल घायल हो गए.

Advertisement

वैगनआर गाड़ी चालक समीर की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिजनौर शहर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस कोकब्जे में ले किया है. वही बस का चालक मौके से फरार हो गया है। घायल समीर के पिता ने बिजनौर कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर दीपा के गांव माहू के रहने वाले मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उसके पुत्र समीर,फैसल, चाँद व उसके दो साथी नोशद और अल्फेज सभी जम्मू में रहकर काम करते है. रविवार की सुबह सभी युवक वैगन आर गाड़ी में सवार होकर लगभग 8:15 बजे अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आ रहे थे.

बिजनौर जनपद की कोतवाली शहर के चांदपुर मार्ग बबनपुरा के पास वैगनआर गाड़ी में चांदपुर की और से आ रही चांदपुर डिपो की रोडवेज बस up. 30. AT. 1895 के चालक ने दूसरी साइड में आकर वैगनआर गाड़ी में तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद रोडवेज बस का चालक बस को अपनी साइड में खड़ी कर फरार हो गया.

वैगनआर गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ी में सवार पाँचो युवक घायल हो गए. जिनमें से गाड़ी चला रहे हैं समीर की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए बिजनौर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोहम्मद इरशाद ने बताया कि आज सोमवार को समीर का हड्डी का आप्रेसन होना है.

बाकी अन्य घायल युवकों का इलाज भी डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. घायल समीर के पिता मोहम्मद इरशाद ने कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उधर पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है.

Advertisements