Vayam Bharat

बिजनौर: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप

जनपद बिजनौर : रेहड़ की अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के रानी नांगल वन ब्लॉक में मंगलवार सुबह एक बीमार नर हाथी की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक दल की उपस्थिति में हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया. अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया हाथी की मौत का कारण मुंह में इंफेक्शन बताया जा रहा है.

Advertisement

रविवार शाम गश्त के दौरान वन कर्मियों को रानी नांगल वन ब्लॉक की फायर लाइन में हाथी बीमार अवस्था में पड़ा मिला था. सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी अंकिता किशोर ने इस मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया. सोमवार को मथुरा स्थित एलिफेंट कैंप से डॉ. गोचलन के नेतृत्व में वाइल्डलाइफ टीम मौके पर पहुंची और हाथी का इलाज शुरू किया. हालांकि, मंगलवार सुबह हाथी ने दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही डीएफओ ज्ञान सिंह, एसडीओ अंशुमन मित्तल और वन क्षेत्राधिकारी अंकिता किशोर तीन सदस्यीय पशु चिकित्सक दल के साथ घटनास्थल पहुंचे. बिजनौर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा गठित इस टीम में डॉ. विपिन राठी, डॉ. पुष्प सागर, और डॉ. कासिम मलिक शामिल थे.

पोस्टमार्टम के दौरान हाथी की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी गई. एसडीओ अंशुमन मित्तल ने बताया कि हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं और यह संभावना है कि वह लंबे समय से बीमार था. पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को गड्ढा खोदकर जेसीबी की मदद से दफनाया गया.

हाथी की मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच का आश्वासन दिया है.

Advertisements