बिजनौर: ऐतिहासिक बुध बाजार संकट में, अवैध पार्किंग ने छीनी रौनक

बिजनौर :  नूरपुर कस्बे का ऐतिहासिक बुध बाजार, जो सदियों से अपनी पहचान और रौनक के लिए प्रसिद्ध रहा है, आज अवैध पार्किंग की समस्या के कारण संकट में है. दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के समाधान की मांग की है.

Advertisement

मोहल्ला बुध बाजार नूरपुर की पुरानी आराजी पर हर शनिवार को यह ऐतिहासिक बाजार लगता रहा है. यहां सब्जी, कपड़े और बुरे बताशे की दुकानें वर्षों से स्थानीय व दूर-दराज से आए ग्राहकों को सेवा देती रही हैं. इस बाजार ने न केवल नूरपुर की ऐतिहासिक पहचान को कायम रखा है, बल्कि दर्जनों दुकानदारों और उनके परिवारों के लिए रोजी-रोटी का साधन भी प्रदान किया है.

पिछले कुछ समय से बाजार क्षेत्र में कुछ लोगों ने अपनी दबंगई के चलते चौपहिया और दोपहिया वाहनों को अवैध रूप से खड़ा करना शुरू कर दिया है. ये वाहन कई दिनों तक बिना हटाए वहीं खड़े रहते हैं, जिससे दुकानदारों की दुकानों के सामने रास्ता अवरुद्ध हो जाता है.

दुकानदारों द्वारा वाहन हटाने का आग्रह करने पर वाहन मालिक झगड़े और गाली-गलौच पर उतर आते हैं. इस दबंगई के कारण बाजार में ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं, और दुकानों पर सन्नाटा छा गया है. दर्जनभर दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने थाना नूरपुर पुलिस और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायत दी है.

उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द अवैध पार्किंग को हटाया जाए ताकि बाजार की पुरानी रौनक लौट सके. यह बाजार केवल एक व्यापारिक स्थल नहीं, बल्कि नूरपुर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है. यदि अवैध पार्किंग की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो यह बाजार अपनी पहचान और महत्त्व खो सकता है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान कब तक करता है.

Advertisements